अपराध उत्तर प्रदेश

बरेली, बाँदा और नैनी जेल अधीक्षक किये गए निलंबित, माफियाओं पर नरमी पड़ी भारी

मुख़्तार, अतीक और उसके बेटों से जुडा है मामला

लखनऊ। प्रदेश को माफिया मुक्त करने के योगी अभियान ने आज एक और कड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के तीन प्रमुख जेलों के अधीक्षक को निलंबित कर दिया।

मिल रही जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने बाँदा, बरेली तथा प्रयागराज के नैनी जेल अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं, सूत्रों की माने तो इस मामले में बरेली के जेल अधीक्षक राजीव शुक्ल को सबसे बड़ा दोषी माना गया हैं जिन पर आरोप हैं की इन्होंने अतीक के भाई और माफिया अशरफ अहमद को विशेष सुविधा देते हुए अवैध मुलाकाते कराते थे तथा और भी कई तरह की उसे मदद देते रहते थे।

इसी के साथ ही निलंबित किये गए बाँदा के अधीक्षक अविनाश गौतम तथा प्रयागराज के नैनी जेल अधीक्षक को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने शासन की मंशानुसार इन अतीक उसके बेटे अली तथा मुख़्तार अंसारी पर न तो शिकंजा कसा और न ही कोई कड़ाई की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: