धानेपुर (गोण्डा)। थाना धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक की छेड़खानी से आजीज आकर एक दम्पति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । परिजन की सूचना पर डायल 112 ने महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुॅची । जहां से हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस के गाॅव पहुंचने से पहले ही जहर खाए युवक को बेहोशी की हालत में लेकर परिजन निजी वाहन से जिला मुख्याल के लिए ले जाने की बात सामने आई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गाॅव निवासी एक विवाहिता का पति बाहर रहकर कमाई करता है । इसी बीच पीड़िता के घर के पास रहने वाले युवक से निकट के सम्बंध हो गए और युवक ने विवाहिता का अश्लील फोटो व वी डी ओ भी बना लिया और महिला को परेशान करने लगा।
मामले पर धानेपुर थाना अध्यक्ष का कहना है की पति पत्नी के बीच आपस में कुछ विवाद हो गया था जिसे लेकर दोनो ने जहर खा लिया। जब इस संबंध में यह बताया गया की महिला गांव के ही एक व्यक्ति पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने की बात कह रही है तो उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के पर वह आरोप लगा रही है उससे चार दिन पहले इन लोगो का कोई विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने पर आई थी उस मामले में दोनो पक्षों का आपस में सुलह करा दिया गया था। यदि महिला ऐसा आरोप लगा रही है तो उन्हे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।