लखनऊ। राजधानी में सोमवार को रजनी खंड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में अवार्ड सरमनी के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें चर्चित फिल्म एक्टर अनिल रस्तोगी एवं स्कूल के संस्थापक जे एंड पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें कि स्कूल द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया क्योंकि उन्होंने समय-समय पर अपने बच्चों पर ध्यान देकर उन्हें इस काबिल बनाया की वह पढ़ाई में अव्वल आ सके। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने चर्चित कलाकार अनिल रस्तोगी ने भाग लिया जिन्होंने उड़ान नाटक, आश्रम, तमाम वेब सीरीज, बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी अदाकारी से जनता का मन जीत कर सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं।
लखनऊ के ही रहने वाले अभिनेता अनिल रस्तोगी ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है लगातार इस विद्यालय द्वारा शिक्षा दीक्षा देने का काम किया जा रहा है और असहाय कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल एम कदम भी उठा रहा है मैं आज सभी छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों को सम्मान और बधाई देता हूं।
संस्थापक जे एन पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य दिव्या पांडे चेयरमैन, टी एन पांडे स्कूल प्रशासन के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा पूरे स्कूल ने मिलकर आज इस सम्मान समारोह को मनाया है और सम्मानित हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं बधाई देता हूं कि वह अपने बच्चों पर इसी तरह से ध्यान दें उन्हें शिक्षा के प्रति लगातार जागरूक करें।
You must be logged in to post a comment.