गोण्डा। श्रीमत बजरंग बली हनुमान के जेठ माह का आखिरी मंगलवार गोण्डा शहर में श्री बजरंग भक्तों के सिर चढ़ कर बोला, नगर के हर मोहल्ले में बजरंग बली के भजन एवं भण्डारे सनातन प्रेमियों को आकर्षित करते रहे।
सपा नेता सूरज सिंह ने नगर में चल रहे सैकड़ों पंडालों पर पहुँच कर आशीर्वाद लिया और भक्तों को प्रसाद भेंट किया।
नगर के आवास विकास, मालवीयनगर, सिविल लाइन्स, कचेहरी, महराजगंज, दयानन्द नगर, चौक, पीपल चौराहे, बड़गांव, एल०बी०एस आदि स्थानों पर भण्डारे की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गयी थी।
सपा नेता ने कहा कि मैंने अपने बचपन में बड़े मंगल पर लखनऊ में भण्डारे का आयोजन देखा और आज अभिभूत हूँ कि हमारा गोण्डा अब लखनऊ से कम नहीं।
You must be logged in to post a comment.