उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

सेवा भारती करेंगी निशुल्क प्याऊ की चरणबद्ध स्थापना

गोंडा। राष्ट्रीय सेवा भारती की गोंडा शाखा अपने सामाजिक सरोकार के तहत निशुल्क प्याऊ का चरणबद्ध प्रबंध करने जा रही है। सेवा भारती, गोंडा का पहला प्याऊ भरत मिलाप चौराहे के पास संचालित होगा।

यह जानकारी देते हुए सेवा भारती गोंडा के ज़िला महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन के ज़िला अध्यक्ष डॉ ओंकार पाठक के प्रयास एवम प्रेरणा से 4 जून दिन रविवार को सायं 4:00 बजे से प्रथम प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा । सेवा भारती के सभी सम्मानित सदस्य इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं। प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि सेवा भारती का दूसरा प्याऊ भी श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के विज्ञान परिसर स्थित सीवी रमन गेट के सामने शीघ्र ही संचालित किया जाएगा।

सेवा भारती के ज़िलाध्यक्ष डॉ ओंकार पाठक ने बताया कि सेवा भारती के तत्वावधान में जल्द ही एक चयनित सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा वहां की महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएँगे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: