उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

सेवा भारती के प्रथम प्याऊ का हुआ शुभारम्भ

गोंडा। राष्ट्रीय सेवा भारती गोंडा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्मी व तपती धूप में राह चलते लोगो को प्यास से निजात दिलाने के लिए प्रथम प्याऊ आज भरत मिलाप तिराहे के पास गुड़, शरबत व ठंडा पानी के साथ प्रारंभ किया गया।

यह जानकारी देते हुए ज़िला सेवा भारती के महामंत्री प्रो.जितेंद्र सिंह ने बताया कि सेवा भारती अध्यक्ष डॉ ओंकार पाठक के निर्देशन में गोंडा शहर के प्रमुख स्थानो पर गर्मी में प्याऊ स्थापित किए जाएँगे इसी क्रम में आई टी आई रोड पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा के विज्ञान संकाय के सी वी रमन द्वार पर अगला प्याऊ शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

इस अवसर सेवा भारती संगठन मंत्री डॉ आनंद, पालक डॉ ए पी सिंह, कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल एडवोकेट, डॉ राजेश श्रीवास्तव, सरदार जसपाल सिंह सलूजा, अभिषेक जायसवाल, रमेश अरोड़ा, अमन, रजत, राजीव आदि मौजूद थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: