उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

मेडिकल वेस्ट निस्तारण प्लांट का क्षेत्रवासियों ने किया विरोध, गंगा से कहीं दूर स्थापना की रखी मांग

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी द्वारा अस्पतालीय कचरा जलाने व प्लांट लगाने के लिए नैपुरा कलां रमना में जनसुनवाई की गई। जिसमे सभी ग्रामवासी उस स्थान पर प्लांट ना लगाए जाने के निर्णय पर सहमत हुए। जनसुनवाई में एडीएम सिटी एवं यू पी पी सी बी के क्षेत्रिय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में उपस्थित जनसमूह ने एक स्वार्थ में मांग की की इस प्लांट को इस जगह पर ना लगाकर कहीं और गंगा नदी से दूर स्थापित किया जाये। बीएमडब्ल्यू रूल्स 2016 व 2020 नियमानुसार यदि कोई प्लांट लगता है तो वह आबादी क्षेत्र से दूर होना चाहिए एवं कोई भी प्लांट गंगा नदी और आबादी के संपर्क में नही होना चाहिए। देखा जाए तो नैपुराकलां में घरेलू नगर निगम द्वारा कूड़ा प्लांट के बगल में कोयला प्लांट भी पहिले से लगाया जा चुका है जिसके कारण पूरे गांव में दुर्गंध एवं गंदगी रहती है। जिसकी वजह से सभी ग्राम वासी बीमार होते रहते हैं। दिनांक १५ जून २०२३ को ग्रामवासियों को पता चला कि अस्पतालों से निकलने वाले संक्रमित कचरे को जलाने की फैक्ट्री लगाई जाएगी। जिससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: