उत्तर प्रदेश राजनीति राष्ट्रीय

प्रत्याशी घोषणा में जयहिंद नेशनल पार्टी ने मारी बाज़ी, लोकसभा निर्वाचन हेतु जारी की पहली लिस्ट

लखनऊ। जयहिंद नेशनल पार्टी विगत 3 वर्षों के निरंतर प्रयास से देश और प्रदेश के जानता तक अपनी बात पहुँचाने में सफल रही है।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव का मानना है कि देश को अब वैकल्पिक राजनीति कि आवश्यकता है जिसे पूर्ण सिर्फ़ राष्ट्रवादी सोच से लबरेज़ पढ़े लिखे युवा और जागरूक जानता ही कर सकती है। जब तक भले लोग संवेदनशील और ईमानदार व्यक्ति सदन नहीं पहुँचेगा तब तक देश की तरक़्क़ी का दर बेहद सुस्त बना रहेगा। इसको गति देने के लिए जयहिंद नेशनल पार्टी ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अपने पहले सूची में 7 लोक सभा के उम्मीदवार घोषित कर रही है।

प्रत्याशियों ने नाम निम्न है: डॉ.आशीष श्रीवास्तव,फूलपुर लोकसभा से उम्मीदवार होंगे, डॉ.राजीव मिश्रा, गौतमबुद्ध नगर, अमित श्रीवास्तव, वाराणसी लोकसभा, श्रीमती अर्चना संतकबीर नगर लोकसभा, विकास गौर वड़ोदरा लोक सभा गुजरात, फ़ौजी दयाशंकर श्रीवास्तव लखनऊ लोकसभा और कन्हैया सोनी बलिया लोक सभा से चुनाव लड़ेंगे।

डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने सभी उम्मीदवारों से अपने क्षेत्र से जुड़े आम जानता के विषयों पर सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया है।

पार्टी अन्य लोक सभा सीटो पर भी उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया पर तेज़ी से काम कर रही है और बहुत जल्द दूसरी सूची भी जारी करेगी।

पार्टी ने जानता से अपील की है कि सभी पढ़े लिखे, ईमानदार और कर्मठ प्रतिनिधि को भारी मतों से जिताए और आपके सेवा का मौका दे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: