अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

बेलगाम पुलिस पीड़ित से ही मांग रही पैसे, मुकदमा सुलह करने का डाल रही दबाव

थाना अध्यक्ष परसपुर,सी०ओ०व चौकी इंचार्ज से बार-बार गुहार लगाने के बाद पीड़ित ने थक हार अब जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

गोण्डा। मामला थाना परसपुर के अंतर्गत चौकी क्षेत्र पसका ग्राम बरगदही नन्दौररेता का है जहां के निवासी भवानी उर्फ भोंदू पुत्र दयाराम ने ग्राम के ही निवासी राम तेज पुत्र खेलावन, अमरेश, लल्ला व पप्पू पुत्र गण रामतेज, सीता पत्नी दिनेश व सुषमा पत्नी अमरेश तथा अवधेश पुत्र अमरेश पर अपने जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि पीड़ित को 17 मई को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उपरोक्त विपक्षी गणों ने बहुत मारा पीटा था इस संबंध में पीड़ित ने सीओ तथा थाना परसपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार लेकिन यहां भी पुलिस ने मामले को अनदेखा कर दिया और मन बढ़े विपक्षियों ने पुनः प्रार्थी के जमीन पर कब्जा कर लेने की नियत से लाठी-डंडों से खूब मारपीटा था इस संबंध में जब पीड़ित चौकी प्रभारी से मिला तो

वाह रे यूपी पुलिस तूने तो कमाल कर दिया कहना यह है कि पसका की पुलिस ने पीड़ित से ₹15000 की मांग की साथ ही यह भी कहा कि तुम्हारा जो दिवानी में मुकदमा चल रहा है उसमें तुम सुलह लगा दो प्राथी गरीब और मजदूरी करने वाला व्यक्ति है जो 15000 ना दे सका परिणाम यह हुआ कि पुलिसिया कार्रवाई ना होने पर बुलंद हौसले विपक्षियों ने 19 मई को पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडा मूंका थप्पड़ से फिर मारा पीटा घायल लोगों ने अपना इलाज संबंधित चिकित्सालय में कराना चाहा लेकिन डॉक्टरों ने घायलों को जिला चिकित्सालय गोंडा रेफर कर दिया

इतना ही नहीं पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी कहा कि चौकी इंचार्ज बार-बार मुकदमा उठा लेने और ₹15000 नगद की मांग कर रहे है जिसकी मोबाइल ऑडियो पीड़ित के पास उपलब्ध है पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि चौकी इंचार्ज विपक्षियों की तरफ से बार-बार यह धमकी दे रहे हैं कि अगर तुम पैसा नहीं दिए मुकदमा नहीं उठाए तो तुम्हारे विरुद्ध इतने मुकदमे दूंगा कि तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी जिसे लेकर एक बार पुनः पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: