उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

लायन क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष पद पर म़नोनीत हुए लायन चंद्रकेश मिश्रा

सचिव लायन बसंत कुमार नेवटिया एवं ट्रेजरार के लिए लायन सीए शिवम मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा का नया सत्र 2023-24 की शुरुआत 1 जुलाई 2023 से हो रही है। जिसके लिए अध्यक्ष पद पर चंद्रकेश मिश्रा, सचिव बसंत कुमार नेवटिया एवं ट्रेजरार सीए शिवम मिश्रा को मनोनीत किया गया है। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर मृणाल पांडे को डिस्ट्रिक्ट जोन चेयर पर्सन मनोनीत किया गया है, जिनका जोन चेयर पर्सन अजय मित्तल ने बैच लगाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। बैठक में चार्टर प्रेसिडेंट एवं क्लब डायरेक्टर लायन राजकुमार जायसवाल द्वारा आगामी माह के लिए क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों का विवरण पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। उक्त जानकारी लायंस क्लब गोंडा सेवा के पी.आर.ओ. लायन पवन जायसवाल ने देते हुए बताया कि नए सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होती है जिसमें अध्यक्ष, सचिव व ट्रेजरार का मनोनयन प्रतिवर्ष किया जाता है।

इस सत्र का प्रथम सेवा कार्य 1 जुलाई 2023 को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर जो कि आर बी राव मेमोरियल हॉस्पिटल जीजीआईसी स्कूल के सामने गली में स्टेशन रोड गोंडा पर आयोजित किया जा रहा है। जुलाई माह में ही वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जुलाई माह के अंतिम रविवार को निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में लायन डा. के के मिश्रा, अमित पांडे, अर्जुन सोनी, सुशील जालान, शिव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेश जायसवाल, आलोक सिन्हा, आनंद देवटिया, दीपक गुप्ता, दुर्गेश श्रीवास्तव, अरुणदीप मेहरोत्रा, डॉक्टर पी बी सिंह, डॉक्टर पी के शुक्ला, श्रवण अग्रवाल, किशोर सोमानी आदि सदस्य उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: