गोण्डा। इटियाथोक के ग्राम पारासराय निवासी लक्ष्मीकान्त कसौंधन व अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दिये जा रहे धरना पर डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर सोमवार को तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया। अनशनकर्ता ने बताया कि उनकी मुख्य मांग ग्रामसभा पारासराय में सार्वजनिक जमीनों की जॉच व उन पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की है।
अनशनकर्ताओं को आश्वस्त किया गया कि ग्राम पारासराय की सार्वजनिक एवं सुरक्षित जमीनों के चिन्हांकन एवं अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस आश्वासन पर अनशनकर्ताओं द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी निगरानी में पूरे मामले की जांच करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।