गोण्डा। श्री पंचवटी सीताराम आश्रम की गोण्डा इकाई द्वारा आयोजित 18 जुलाई से 25 जुलाई से तक आठ दिवसीय सवा लाख पार्थिव पूजन और शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ आज मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू हुआ
जो नगर के गोलागंज मोहल्ले में स्थित प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से निकलकर गुरुनानक चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर मार्गों से होते हुए कथा स्थल बडगांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लॉन तक पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी- संतोष सोनी रहें। कलशयात्रा में महिला पुरुष ने बाबा भोलेनाथ के भजनों पर खूब झूमे ।
यात्रा में कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई साथ में चल रहे थे। कथा स्थल पर पहुंच कर कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई पूज्य महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनाई ।फिर भगवान भोलेनाथ की आरती हुई। फिर लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण कलशयात्रा में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान संदीप मेहरोत्रा, रवि सोनी, अमित सोनी, मिश्रा,रमेश गुप्ता, शिव शंकर सोनी, डाक्टर अनिल कुमार ,दीपक गुप्ता , ममता सोनी, रंजना सोनी, वंदना गुप्ता, आंचल सोनी, माही, माया देवी, कनकलता देवी, अपूर्वा सिंह, श्रुति सिंह, प्रमिला सिंह, विजय कसौधन, दीपेंद्र मिश्रा , प्रेमचंद ,सूर्य प्रकाश सोनी , पप्पू प्रजापति, अंबिका गुप्ता, अजय मिश्रा, राधे रमन, अनिल,रामशंकर, राकेश कसौधन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.