उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय होता है समाप्त- रविशंकर जी महाराज गुरूभाई

सवा लाख पार्थिव पूजन एवं श्री शिवमहापुराण कथा का प्रारंभ

गोंडा। प्रसिद्ध कथावाचक रविशंकर महाराज के सानिध्य में आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन एवं श्री शिवमहापुराण कथा में प्रथम दिवस में भक्तों के भारी भीड़ के साथ कलश यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ और शाम 7 बजे महाराज जी के शिवमहापुराण की कथा को सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए और शिव जी के भजनों में झूम उठे, महाराज जी ने कथा में सावन की दिव्यता और पार्थिव पूजन से जीवन मे होने वाले शिव कृपा की कथा का विस्तार से वर्णन किया, जिसमें भक्त मार्कण्डेय जी की कथा को भी महाराज जी ने श्रवण कराया और बताया कि कैसे अटूट भक्ति से मृत्यु पर भी विजय प्राप्त हो सकती है ।

प्रथम दिवस के पार्थिव पूजन में महाराज जी ने बताया कि शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: