गोण्डा। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कई पूर्व पदाधिकारियों ने वर्तमान अध्यक्ष पर लगायें कयी गंभीर आरोप,जिसका जवाब देते हुए वर्तमान अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला चुनाव का नहीं बल्कि व्यक्तिगत विरोध का है भूख हड़ताल पर बैठे ज्यादा तर अधिवक्ता मेरे चुनाव में भी मेरा विरोध कर चुके हैं उसके बावजूद मुझे सफलता प्राप्त हुई थी जो इनके गले नहीं उतरा था।साथ ही यह भी बताया कुछ लोगों का आपदा राहत से नाम न काटे जाने की इन लोगों ने पैरवी की थी जबकि वे अधिवक्ता नियमित रूप से कचेहरी नहीं आ रहे थे ऐसे में इन लोगों का विरोध चुनाव कराना नहीं बल्कि व्यक्तिगत है।
साथ ही सीबीए अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैंने चुनाव कराने सम्बंधित औपचारिकता पूरी करते हुए मामला एल्डर कमेटी को सौंप दिया था। लेकिन ये चन्द लोग चुनाव कराने सम्बंधित मामले को लेकर बार काउंसिल चले गये ऐसे अब मामला बार काउंसिल के पास है वहीं निर्णय लेगा कब और कैसे होगा चुनाव सम्पन्न।