गोण्डा। ग्राम न्यायालय के स्थापना को लेकर संयुक्त बार एसोसिएशन ने बार काउंसिल के आवाहन पर गुरुवार को भी किया धरना प्रदर्शन ,गेट नम्बर एक व तीन पर जड दिया ताला वादकारी, अधिवक्ता,बाबू, पेशकार सभी गेट पर ही बने रहे आन्दोलन का हिस्सा,कई पूर्व पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित करते हुए खूब प्रदेश सरकार को कोसा,जिसकी अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे जबकि आन्दोलन का संचालन महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद ने किया,जिसमें हापुड़ में महिला तथा बुजुर्ग वकीलों पर किये बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज को लेकर नाराजगी, पूर्व में वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस होने के साथ ही ग्राम न्यायालय को स्थगित करने की मांग मुख्य रही जिस समय , राजकुमार दूबे, रितेश यादव, गौरीशंकर, मनोज कुमार,मनोज कुमार मिश्रा, लल्ला बाबू, सन्तोष , दीनानाथ त्रिपाठी,संगम लाल दूबे,धनवार तिवारी,, जितेन्द्र सिंह,दीप नारायण, महेश सिंह,चारूचन्द मिश्रा,आलोक तिवारी, आलोक पाण्डेय, चन्द्रमणि,कालीचरण,आमित शुक्ल,समेत हजारों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में वकीलों ने खूब लगाए मुर्दाबाद के नारे और मुख्यमंत्री का फूंका पुतला।
अपने सम्बोधन में अधिवक्ता संघ ने यह भी कहा कि इस बीच जो भी अधिवक्ता किसी भी मामले की पैरवी करता , रजिस्ट्री दफ्तर में बैनामा व नोटरी करता हुआ पाया गया तो उस अधिवक्ता पर कार्यवाही होना तय। अधिवक्ता संघ ने खुली चुनौती दी और नगर प्रशासन को कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती ये आन्दोलन समाप्त नहीं होगा अधिवक्ताओं का आंदोलन चलता रहेगा साथ ही यदि कोई अधिवक्ता कार्य करता पाया गया उसके विरूद्ध संघ द्वारा की जाएगी दंडात्मक कार्यवाही।