गोण्डा। कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए गोंडा से सरयू घाट के बीच लगाए गए हजारों पंडालों में कुछ पंडाल मनमोहक रहे। विदित हो कि जायसवाल समाज गोंडा द्वारा टाटा मोटर्स के सामने लगाए गए पंडाल कांवरियों के लिए मनमोहक बना रहा क्योंकि जायसवाल समाज गोंडा द्वारा लगाए गए पंडाल में राधा कृष्ण, भोलेनाथ पार्वती, नंदी, अघोरी बाबा के रूप में आए कलाकारों की प्रस्तुति पर कांवरिया एवं श्रद्धालु एक तरफ जहां टकटकी लगाए हुए देख रहे थे, वहीं कमेटी एवं कांवरियागण कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमने को मजबूर हो गए और भगवान की भक्ति में सराबोर और हो गए।
जहां पर कांवरियों का ताता लगना शुरू हो गया था एवं देसी घी का हलवा, फलाहारी आलू, चाय, केला आदि प्रसाद का वितरण भी अनवरत जारी रहा, जो करीब रात्रि दो बजे तक चला। सुंदर दिव्य झांकी का प्रदर्शन एवं भंडारा कतारवद्ध तरीके से चलता रहा। जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, राजेश जायसवाल अनूप जायसवाल, आशीष जायसवाल, पवन जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता, राम आशीष जायसवाल, बच्चा जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, अशोक जायसवाल, शशांक जायसवाल, इशांक जायसवाल, शक्ति सामंत पदाधिकारीगण के अलावा सोमेश जायसवाल, विपिन जायसवाल, संजय जायसवाल, श्री चंद जायसवाल, चंद्रभान जायसवाल, डॉक्टर एचपी मौर्य, रजनीश गुप्ता, लक्ष्मण, सुनील दुबे, क्षेत्रीय प्रधान धनलाल दुबे, लायंस क्लब के सदस्य अमित पांडे, रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य व पत्रकार अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक कन्हैयालाल तिवारी सहित सैकड़ो जायसवाल परिवार के सदस्य एवं आसपास के लोगों द्वारा सहयोग प्रदान कर कावरियों को प्रसाद ग्रहण कराने का कार्य जारी है।
You must be logged in to post a comment.