अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

आपरेशन के बाद महिला कि मौत, निजी अस्पताल की घटना, परिजनों ने मचाया हंगामा

डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, परिजनों का आरोप

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, होगा पोस्टमार्टम

गोंडा। जिले में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में आप्रेशन के बाद दूसरे दिन सीने में तेज दर्द के चलते एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर पाते ही परिजनों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा काटा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भरी संख्या में पुलिस पहुंच गई, जिसके बहुत समझाने बुझाने के बाद परिजन मुकदमा दर्ज कराने वा पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए तब कही जा कर मामला शांत हुआ।

घटना बीती रात्रि शनिवार के रात्रि 10:00 बजे की है। शहर के कुंवर टाकीज स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर दो दिन पूर्व रूबी 28 वर्ष पत्नी नानबाबू निवासी इमरती बिसेन कोतवाली नगर को डिलीवरी के लिए परिजनों ने भर्ती कराया था। शुक्रवार के दिन ऑपरेशन के द्वारा उसे बेटी हुई और जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ थे। शनिवार के दिन रात्रि करीब आठ बजे जच्चा रूबी की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसे सीने में तेज दर्द की शिकायत थी। जब डॉक्टर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इसे हृदय रोग के स्पेशलिष्ट को दिखाना पड़ेगा जच्चा की स्थिति ठीक नहीं है। जब उसे एंबुलेंस के द्वारा डॉक्टर ओ एन पांडे हॉस्पिटल ले जाया गया तो जच्चा की मौत हो गई। इसी बात से नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया बुझाया तब कही जाकर मामला शांत हुआ ।

इस मामले में मृतक रूबी के ससुर रामकृपाल ने नगर कोतवाली में नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के संबंध में नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर माधुरी तिवारी ने बताया कि जच्चा वा बचा दोनो स्वस्थ थे अचानक सीने में दर्द के चलते हम लोगो ने जच्चा को हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाना बेहतर समझा जिसे एंबुलेंस से भेजा भी गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही की बात गलत है। अब जब पोस्टमार्टम हो ही रहा है तो सारी बाते पोस्टमार्ट रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएंगी। इलाज में लापरवाही की बाते गलत है।

इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया की घटना के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई थी,शव के पोस्टमार्टम के लिए आदेशित कर दिया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। रही बात जांच की तो दो दिन अवकाश के चलते संभव नहीं है मंगलवार तक इसकी जांच प्रक्रिया टीम गठित कर किए जाने की संभावना है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: