चिकित्सक के साथ मारपीट को बताया ठीक
गोण्डा। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक पर हाथ उठाये जाने की घटना से जिले का प्रबुद्ध वर्ग जहाँ एक ओर रुष्ट दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस कृत्य का समर्थन भी करते दिखाई दे रहे हैं, जी हाँ इनमे प्रमुख है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद को कुछ ही दिनों तक शोभित करने वाले नेता पंकज चौधरी।
जी हाँ पंकज चौधरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप के उस कारनामें का समर्थन किया हैं जिसमें वे प्रमुख अधीक्षक पर हाथ उठाते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता पंकज चौधरी ने व्हाट्सप्प पर समाचार को रिवर्स करते हुए लिखा है की ‘बहुत अच्छा किया अध्यक्ष जी ने वास्तव में आजकल गोण्डा जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हैं’।
अब ध्यान देने वाली बात तो ये हैं की शायद श्री चौधरी ने समाचार को पूरी तरह पढ़ा नहीं और संभवतः भाजपा से अपनी नजदीकी बढ़ाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष को समर्थन दे बैठे क्योंकि विवाद स्वास्थ्य सेवा को लेकर नहीं बल्कि रक्तदान कार्यक्रम को लेकर अस्पताल द्वारा की गई तैयारियों में कमी के आरोप को लेकर हुआ था।
फिलहाल विवाद का कारण कुछ भी रहा हो किसी भी व्यक्ति पर किसी जननेता द्वारा हाथ उठाने की घटना का समर्थन तो कोई मनोरोगी ही कर सकता है। और इस तरह का व्यवहार यदि किसी चिकित्सक और जिला अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी सँभालने वाले व्यक्ति के साथ हो तो वो और भी निंदनीय हो जाता है अब कांग्रेस जैसी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिस तरह से इस कृत्य का समर्थन किया हैं अपने आप में काफ़ी हैरानी भरा है।