अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

अब राम आशीष यादव आये मंडलायुक्त के निशाने पर, दिए जांच के आदेश

मुख्य राजस्व अधिकारी को बनाया गया जांच अधिकारी

गोण्डा। जिले के कलेक्ट्रेट में कार्यरत आशुलिपिक राम आशीष यादव के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत आचरण किये जाने को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आशुलिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कोई भी आचरण ना करें यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो की अभी विगत 10 अक्टूबर को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने इसी अपराध के चलते श्रावस्ती के सहायक अध्यापक प्रशांत मिश्र को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध भी जाँच बैठा दी थी और आज गोण्डा के कलेक्ट्रेट कर्मचारी पर भी कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए सी आर ओ को जाँच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। श्री मिश्र की लगातार की जा रही कार्रवाई इस बात का संकेत दे रही है की बेलगाम और आचरणहीन हो चुके कर्मचारियों पर लगाम लगाने की उन्होने ठान ली है जो कहीं न कहीं आम जनता को भी राहत प्रदान करेंगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: