उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मेडिकल कॉलेज सुप्रीटेंडेंट ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

गोंडा। स्वाशाशित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर एम डब्लू खान ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय की पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को लेकर मिल रही लगातार शिकायतो के क्रम में वे आज चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने ब्लड, बैंक डेंगू वार्ड, पीआईसीयू, आर्थो वार्ड महिला वा पुरुष, महिला वा पुरुष सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड महिला वा पुरुष मेडिकल वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान वे कई बार अपने मातहत डॉक्टर्स वा फर्मासिष्ट कर्मचारियों के साथ ही स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते नजर आए।

इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल जबसे मेडिकल कालेज में तब्दील हुआ है तब से शासनिक एवम प्रशासनिक कार्यों में भरी फेरबदल किया गया है। जिसके चलते अभी समस्याएं बनी हुई है, लेकिन अब दोनो ही स्तर पर कार्य से संबंधित सहमति बन चुकी है। आने वाले दिनों में हम बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता परक बदलाव देखेंगे।

निरीक्षण के दौरान माइक्रो बायोलॉजिस्ट, प्रबंधक, डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, डॉक्टर दीपक कुमार सिंह, डॉक्टर चेतन पराशर, मौजूद रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: