उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

डेंगू:- बीस हजार से कम प्लेट लेट्स पाए जाने पर ही पड़ती है प्लेट लेट्स की आवश्यकता

गोंडा । जिले में संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पसार रखे है। बदलते मौसम ने लोगों को बीमारियों की गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है।जहां एक तरफ लोग वायरल बुखार, मलेरिया, हाइपर पायरेक्सिया के चलते अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं, वही अब डेंगू बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के संबद्ध जिला चिकित्सालय में इन रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। एक माह के दौरान करीब 60 मरीज डेंगू पीड़ित पाए गए है। जिनमे कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि 10 मरीज ऐसे है जिनका इलाज सस्पेक्टेड डेंगू पीड़ित के तौर पर किया जा रहा है जहां जहां के दौरान इनमे से 4 मरीज डेंगू पीड़ित पाए गए है। 6 अन्य मरीजों के सैंपल सेंटिनल लैब को भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट कल तक आनी है । इन भर्ती मरीजों में तीन बच्चे एक महिला वा सात पुरुष है जिनका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।

दोपहर करीब 2 बजे ऐसे मरीजों का हाल जानने के लिए स्वशाशित राज्य चिकित्सा महा विद्यालय चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान, सेंटिनल लैब इंचार्ज माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल वर्मा ने इमरजेंसी, महिला एवम पुरुष मेडिकल वार्ड, डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से उपचार से संबंधित जानकारी भी ली। इस बारे में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि डेंगू भी वायरल बुखार की तरह है समस्या तब उत्पन्न होती है जब मरीज को समय से उपचार नहीं मिलता और उनका प्लेट लेट्स घट कर 20 हजार रह जाता है। ऐसे मरीजों को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है और उन्हें प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है। लेकिन कुछ लोग डेंगू को लेकर अफवाह के साथ साथ लोगों में भय भी पैदा कर रहे हैं । जिन लोगों के प्लेटलेट्स 40 हजार या 60 हजार भी जांच में आता है तो लोग प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए कहते है। इससे मरीजों में भय उत्पन्न हो जाता है। ऐसे मरीजों को चिकित्सक के निर्देशानुसार अपना इलाज, आहार लेना चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि वार्ड में भर्ती कई मरीजों को उपचार के बाद आज घर भेज दिया गया है।4 मरीजों का इलाज चल रहा है। 6 अन्य मरीजों के सैंपल लैब को भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट कल आने की संभावना है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: