उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बढ़ रहे डेंगू के मरीज, चिकित्सा अधीक्षक ने परखी तैयारी

कार्य की शिथिलता पड़ेगी भारी, तीन चिकित्सकों को चेतावनी

गोंडा। जिले में संक्रामक बीमारियों ने अपना तांडव मचा रखा है। डेंगू बुखार से ग्रसित दो अन्य नए बच्चे चिकित्सालय में भर्ती कराए गए है।संक्रामक बीमारियों के प्रकोप के चलते मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों की स्थिति का रात्रि पाली में जायजा लेने के लिए चिकित्सा अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले तीन चिकित्सकों को चेतावनी भी जारी की गई है।

रात्रि करीब 11 बजे चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान, मेडिकल कालेज प्रबंधक डॉक्टर अनिल वर्मा, ईएमओ डॉक्टर दीपक सिंह ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों कर्मचारियों का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबद्ध चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष, मेल सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड एवम पी० आई० सी० यू० वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया। उनके द्वारा स्टाफ की उपस्थिति, दी जा रही सुविधाओ व मरीज के स्वास्थ्य लाभ की गहन समीक्षा की गई।

चिल्ड्रेन वा पी आई सी यू वार्ड में भर्ती प्रत्येक मरीजों का उन्होंने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इस दौरान एक मरीज के तीमारदार ने उनसे चिकित्सक के न आने की बात कह दी जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित तीन चिकित्सकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा की कार्य में शिथिलता अब भारी पड़ेगी।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पी आई सी यू में बेहद गंभीर रोगी बच्चो को भर्ती कराया जाता है। यहां दो बच्चे डेंगू से पीड़ित है, जबकि एक बच्चा सीवियर एनीमिया से ग्रसित है ऐसे बच्चो को हाई रिस्क जोन में रखा जाता है जिन्हे विशेष देखभाल की जरूरत होती है।
यदि लापरवाही हुई तो ऐसे मरीजों की जान चली जाती है। हमे अपने कर्तव्यों और दायित्वो के प्रति सावधान रहना होगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: