गोंडा। मसकनवा के रहने वाली एक 55 वर्षीय महिला ननका पत्नी सुखदेव के कान में अचानक एक भौंरा अंदर चला गया और वह असहनीय पीड़ा से छटपटा उठी जब तक उसे कुछ समझ में आता भौंरा इतना अंदर पहुंच चुका था कि उसका निकालना नामुमकिन हो गया। घर वाले उसे लेकर स्थानीय स्तर पर चिकित्सालय पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई।
तीन घंटे बीत चुके थे महिला के कान से ब्लीडिंग हो रही थी और वह पागलों की तरह दर्द से कराहती हुई जिला अस्पताल पहुंची। नाक कान गला विभाग के चिकित्सक पीएन रॉय ने बड़ी ही सावधानी के साथ उसके कान में ईयर ड्रॉप डाल कर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक उस भौंरे को निकालने में सफल रहे। इस दौरान काफी मात्रा में महिला के कान से खून निकल चुका था।
इस बारे में चिकित्सक रॉय का कहना है कि यदि वह समय पर चिकित्सालय न पहुंचती तो महिला के कान का पर्दा फट जाता और वह हमेशा के लिए इस कान से सुन नही पाती। महिला के कान में जख्म हो गए है जिन्हे ठीक करने की दवा दे दी है जल्द ही वह स्वस्थ हो जायेगी।
You must be logged in to post a comment.