अंतर्राष्ट्रीय

एलन के एलान पर इज़रायल का पलटवार, स्टारलिंक से तोड़ेंगे सभी सम्बन्ध

तेलअबीब (इज़रायल)। पिछले लगभग एक माह से चल रहे इज़रायल हमास युद्ध के बीच अचानक सोसल साइट एक्स के मलिक एलन मस्क के एक एलान ने नया विवाद छेड़ दिया है, मस्क ने गाज़ा में कार्यरत सभी संस्थाओं के अपनी कंपनी स्टॉर्लिंक से नेटवर्क सुविधा प्रदान करने की बात कहीं जिसपर इज़रायल सरकार ने उनसे अपने सभी सबंध को समाप्त करने की बात कह डाली है।

ज्ञात हो की एलन मस्क ने अपने ही साइट एक्स पर किये गए पोस्ट में कहा की वे अपनी कंपनी स्टॉर्लिंक की सेवा गाज़ा में कार्यरत सभी अंतर्राष्ट्रीय पंजीकृत संस्थाओं को संचार सुविधा प्रदान करेंगी। एलन के इस एलान के बाद भड़के इज़रायल ने एलन को जवाब देते हुए लिखा की यदि एलन ऐसा करते हैं तो इज़रायल उनकी कंपनी स्टॉर्लिंक से अपने सभी सम्बन्ध विच्छेद कर लेगी।

उनका ये भी कहना है की यदि एलन ऐसा करते है तो निश्चित है हमास इसका दुरूपयोग करेगा और एलन भी इस बात को जानते हैं, अच्छा होता यदि एलन इस एलान के बदले हमास से बंधकों की रिहाई की बात करते, उन्हें ये भी पता है की हमास पूरी तरह आई एस आई एस हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: