टाउन हॉल में फिल्म जगत का संपन्न हुआ विशाल कार्यक्रम
अजय नकुल फिल्म के बैनर तले गोण्डा में कई प्रतिभाएं आईं सामने
गोण्डा। इस साल लखनऊ से लेकर गोण्डा एवं कई जगह से आए हुए कलाकार टाउन हॉल में अपनी प्रतिभाएं दिखाई l इस प्रोग्राम के आकर्षक के केंद्र रहे डी० वी० एस० एम० हॉस्पिटल के डॉक्टर जिन्होंने सबका दिल जीतते हुए मिसेज़ गोण्डा का ख़िताब डॉ संध्या सिंह ने अपने नाम किया वहीं जाने माने सर्जन डॉ डी० एन० सिंह के भाई डॉ धर्मेंद्र एन० सिंह मिस्टर पूर्वांचल चुने गये जो की एक सर्जन हैं लिए
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विपिन एच सिंह के द्वारा संपन्न हुआ l डॉ धर्मेंद्र से बात करने पर पता चला कि गोंडा ज़िले में अब स्तन कैंसर , थायरॉइड कैंसर , बच्चेदानी के कैंसर का सफल ऑपरेशन और इलाज अब डी वी एस एम हॉस्पिटल में ही संभव है । इसके अतिरिक्त गुदा रोग संबंधी सारी बीमारियों जैसे पाइल्स, फ़िस्टुला, फ़िशर आदि का आधुनिकतम इलाज अब यहाँ किया जाता है।
You must be logged in to post a comment.