उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

यूँ ही नहीं कहते डाक्टर को भगवान, नीमो थेरेक्स की स्थिति में पहुंचे ननके को दिया जीवनदान

ननके के लिए मसीहा बन कर पहुंचे चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू और डॉक्टर रमेश पांडे

गोंडा। रविवार की दोपहर छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हुए एक 35 वर्षीय युवक ननके के लिए मेडिकल कालेज चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एम डब्लू खान और एमडी चेस्ट फिजीशियन डॉक्टर रमेश पांडे मसीहा बन गए।

रविवार और दीपावली अवकाश के चलते मेडिकल कालेज से संबद्ध चिकित्सालय में रविवार को आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर सैय्यद रविश अली की ड्यूटी थी। इसी बीच थाना कौडिया के लालक पुरवा गांव से ननके पुत्र मेही लाल पेड़ से गिर कर घायल अवस्था में चिकित्सालय पहुंचा। उसकी हालत बेहद गंभीर थी। उसकी चार पसलियां टूट कर फेफड़े में धंस गई थी सांस की नली में बाहर का पानी और हवा उसके झिल्ली में भर रहा था । मरीज की सांस उखड़ गई थी और वह सांस नही ले पा रहा था। डॉक्टरी भाषा में इसे नीमो थोरैक्स कहा जाता है। ऐसे मरीजो की 15 मिनट से लेकर एक घंटे के बीच मौत हो जाती है। लेकिन इसी बीच चिकित्सालय का राउंड करने पहुंचे चिकित्साधीक्षक डॉक्टर खान को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने फिजिशियन डॉक्टर रमेश को कॉल किया और तत्काल पहुंचने को कहा। आनन फानन में डॉक्टर रमेश चिकित्सालय पहुंचे और मरीज की हालत देखी जो कि ठीक नही थी लेकिन दोनो ही डॉक्टरों के समर्पित प्रयास से एक घंटे बाद मरीज की जान बचाने का प्रयास सफल रहा और मरीज धीरे धीरे सामान्य अवस्था में लौट आया।

हालांकि मरीज की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई थी लेकिन डॉक्टर रमेश वा डॉक्टर एम डब्लू खान के प्रयास ने मरीज को इस अवस्थाएं पहुंचा दिया जहां से उसे लखनऊ राम मनोहर लोहिया के लिए आसानी से भेजा जा सके और उसकी जान बच सके।

इस बारे में डॉक्टर रमेश पांडे का कहना है कि मरीज की स्थिति बेहद नाजुक थी वह 15 से 20 मिनट का मेहमान था। उसे सेप्टीसीमिया इंसाइजमा के साथ नीमो थोरैक्स हुआ था। ऐसी हालत में मरीज की आईसीटी की जाती है जिसकी सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी इसके लिए वैकल्पिक उपचार के रूप में कैथेटर का इस्तेमाल छोटे से बाईपास सर्जरी के द्वारा किया गया जिससे अंदर भरा हुआ पानी और हवा दोनो निकल सके। ऐसा करने पर मरीज अब राहत महसूस कर रहा है।ऐसे में मरीज की जान का खतरा अब टल गया है।मरीज को आगे के इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है।

डॉक्टरों इस संवेदनशील व्योहार को लेकर परिजन तारीफ करते नही थक रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: