स्थानीय युवतियाँ शामिल हैं खेल मे
भोपाल (मध्यप्रदेश)। समाचार मे हैरान होने जैसा कुछ भी नहीं है क्योंकि इस प्रकरण मे जो कुछ भी सामने आया है वैसा देश के कई हिस्सों मे पहले भी प्रकाश मे आ चूका है, खास तो ये है की जानकारी पर पुलिस ने स्वाभाव के विपरीत त्वरित कार्यवाही करते हुए स्पा कम सेक्स सेंटर या शुद्ध देशी भाषा मे कहा जाये तो कोठे पर छापा मार कर कोठा संचालक सहित सात को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण राजधानी के आशमा माल के निकट का है, जानकारी के अनुसार मॉल के निकट ही इस कोठे का संचालन स्पा के नाम पर किया जा रहा था। पुलिस को अपने सूत्रों से ज्ञात हुआ की ईवा स्पा और वेलनेस सेंटर पर स्पा के आड़ मे देह व्यापार सहित अन्य अवैध क्रियाकलापों को संचालित किया जा रहा है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिसरोड पुलिस ने सेंटर पर छापा मारा।
बताया जाता है छापे मे ऐसी कई वस्तुए मिली जिनका अवैध क्रियाकलापों मे प्रयोग किया जाता है, पुलिस को सेंटर से तीन युवतियाँ तथा दो युवक भी मिले जो स्पा के लिए वहां आये हुए थे। छापे मे सेंटर की संचालिका और प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनो युवतियाँ भोपाल की स्थानीय थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन ऐसे प्रकरण को कानून द्वारा विशेष महत्त्व न देने के कारण सभी आरोपियों को ज़मानत मिल गई।