नई दिल्ली। अब इसे मानसिक विकृति कहा जाये या संस्कारों का प्रभाव फिलहाल जो भी हो, वायरल वीडियो में हत्यारा हत्या करने के बाद खुशियाँ मानते हुए शव पर नाचता रहे तो उसे क्या कहा जाये।
जी हाँ हम बात कर रहे है देश की राजधानी के साथ ही अपराध की राजधानी का भी दर्जा पाए दिल्ली की जहाँ महज 350 ₹ के लिए रखा किशोर ने दुसरे किशोर की हत्या कर दी, हत्या ही नहीं, जिस तरह से हत्या के बाद वह शव पर थोड़ी देर नाचता रहा वो अपने आप में काफ़ी हैरान करने वाली बात रही।
घटना दिल्ली के वेलकम क्षेत्र की है। बताया जा रहा हाँ क्षेत्र का 17 वर्षीय किशोर युसूफ किसी काम से घर से बाहर निकला था थोड़ी दूर एक गली में उसे आरोपी नाबालिग भी मिल गया जिसने युसूफ से पैसे की मांग की, युसूफ ने ज़ब अपने पास रखे 350₹ आरोपी को देने से मना किया तो तो आरोपी ने जूनून में आकर चाकू निकाल लिया और युसूफ पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए, बताया जाता हाँ सभी प्रहार युसूफ के गर्दन पर किये जिससे उसकी गर्दन लगभग अलग सी हो गई।
खास बात तो ये रही की इस बीच आरोपी पूरी तरह मस्ती में लग रहा रहा, चाकूओं के प्रहार के बाद ज़ब आरोपी ने देखा की युसूफ मर गया है तो वह शव पर खड़े होकर डांस करने लगा। बताया तो ये भी जा रहा हाँ की आरोपी पहले भी कई जघन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। हालांकि जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पहचान न होने की बात बताई, अब पुलिस को उस आरोपी की पहचान न हो जो पहले भी अपराधों में संलिप्त रहा हो ये बात कुछ हज़म नहीं होती. हो सकता हो किसी कारण से पुलिस आरोपी की पहचान सार्वजनिक न करना चाहती हो।