बांग्लादेश। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दिखाई दे रहा है की बांग्लादेश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी साकिब अल हसन की पिटाई हो रही है और वो भी जमकर।
घटना एक शॉपिंग मॉल में घटी जहाँ साकिब को देखते ही वहां उपस्थित लोग उनपर टूट पड़े और उनकी लात घूसों से जमकर पिटाई करने लगे हालांकि वहां उन्हें बचाने वाले भी लोग मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह उनको भीड़ के चंगुल से निकाला और एक सुरक्षित स्थान पर ले गए। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है की साकिब के साथ ये घटना इसलिए घटी क्योंकि वे और उनकी टीम ने विश्वकप में घटिया प्रदर्शन किया था।
हालांकि सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी दिखाई दे रही है की साकिब के साथ की गई मारपीट दुबई के एक मॉल पर हुई है, ये सच है की घटना बांग्लादेश समर्थको द्वारा की गई लेकिन घटना का विश्वकप से कोई लेना देना नहीं।