सहकार्मियों सहित पत्रकारों में शोक
गोण्डा। सूचना विभाग के मण्डलीय कार्यालय में तैनात बडेबाबू शिवशंकर का आज सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया उनके इस आकस्मिक निधन के समाचार से जिले के पत्रकार स्तब्ध रह गए।
अपने मधुर और शांत व्यवहार के लिए जिले के पत्रकारों सहित सहकार्मियों में अपनी एक विशेष छवि बनाये रखने वाले बड़े बाबू शिवशंकर का आज सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही विभागीय कर्मियों सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
बुधवार की सुबह नित्यक्रिया के समय ही अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, आनन फानन में उन्हें परिजन सहित विभाग में चालक पद पर नियुक्त मन्नू उपाध्याय चिकित्सालय लेकर दौड़े जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बडेबाबू के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास करनेलगंज स्थित ग्राम धमसरा पर पहुंचा दिया गया जहाँ उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।