सुदूर संवेदन में रोजगार के अवसर’ विषय पर हुआ व्याख्यान का आयोजन
जबलपुर (मध्यप्रदेश)।शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भूविज्ञान विभाग के द्वारा 23 दिसंबर 2023 को एसडीजी-12 एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ‘सुदूर संवेदन में रोजगार के अवसर’ विषय पर डॉक्टर निरंजन दामले, प्राध्यापक, ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर के द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। जिसके अंतर्गत यह बताया गया कि सुदूर संवेदन का अनुप्रयोग भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग, खनिज अन्वेषण, भूजल की खोज, सतह का मानचित्र बनाने के लिए, भू- आकृतियों के अध्ययन, आपदा प्रबंधन, फसलों व वनों की निगरानी इत्यादि के लिए किया जाता है और इन सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर मिल सकते हैं।
इस व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए एल महोबिया, भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार देवलिया, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर जया बाजपेयी, भूविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर संजय तिगनाथ, डॉक्टर मीनाक्षी कपूर, डॉक्टर सुनील नागे, डॉ रोहिणी सिंह, डॉक्टर ईश्वर लाल डांगी, डॉक्टर श्रुतिका सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।