उत्तर प्रदेश खेल गोंडा राजनीति

घमंड की आ रही थी बू इसलिए हटाया पोस्टर : बृजभूषण सिंह

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती संघ को भंग करने के बाद संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया की उनका दबदबे वाला पोस्टर उचित नहीं था इसलिए हटा दिया।

मंत्रालय के निर्णय के बाद आनन फानन में पार्टी अध्यक्ष जगतपाल नड्डा से हुई बृजभूषण सिंह की मुलाक़ात ने सवालों को जन्म दें दिया। राजनैतिक हलको में इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे की मंत्रालय के फैसले से आहत बृजभूषण सिंह पार्टी भी छोड़ सकते हैं हालांकि पत्रकारों से हुई बात में उन्होंने इस बावत कुछ भी नहीं कहा, हालांकि दबदबे वाले पोस्टर पर जरूर उन्होंने एक तरह से अपनी गलती मानते हुए ये जरूर कहा की उससे घमंड की बू आ रही थी इसलिए हटा दिया।

उन्होंने ये भी कहा की पोस्टर हमने नहीं बल्कि हमारे समर्थकों ने लगाए थे। उन्होंने ये भी कहा की अब हमने कुश्ती से सन्यास ले लिया है इसलिए संघ के बारे में कोई बात नहीं करनी हालांकि वे इस बात का इशारा करना नहीं भूले की मंत्रालय के निर्णय के विरोध में संघ न्यायलय की शरण में भी जा सकता है, उनका ये कहना इस बात को प्रमाणित करना है की संघ में कोई भी हो दबदबा और निर्णय उनका ही चलेगा।

फिलहाल अब देखना ये है की क्या वास्तव में संघ मंत्रालय के निर्णय को स्वीकार करता है या फिर न्यायालय में निर्णय को चुनौती देता है वहीं दूसरी और पहलवान साक्षी मालिक ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है की सरकार ने हमारी लड़ाई के बीच पहला ऐसा कदम uthaya

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: