(सुधीर भारद्वाज)
सहारनपुर। देवबंद के एक मदरसे में इल्म की पढ़ाई कर रहे छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है इस छात्र पर पुलवामा हमले को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने का आरोप है छात्र ने X पर लिखा है कि ‘बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा’ इस पोस्ट के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई आनन-फानन में पुलिस की टीम ने आरोपी छात्र को उठा लिया और इससे पूछताछ शुरू कर दी वहीं इस मामले को लेकर खुफिया विभाग की टीम सहित एटीएस की टीम भी युवक से पूछताछ में जुट गई है
आरोपी छात्र देवबंद की खानकाह चौकी क्षेत्र में रह रहा था इस पोस्ट के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस ने भी X पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ओर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
आरोपी छात्र का नाम मोहम्मद तल्हा है जो मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर सराय कालेखां का रहने वाला है मजहबी तालीम हांसिल करने के लिए इसने देवबंद के एक मदरसे में दाखिला लिया था। यही रहकर छात्र अपनी पढ़ाई कर रहा है
एटीएस की स्थानीय यूनिट और पुलिस मिलकर अब इस छात्र के सभी कनेक्शन खंगाल रही है ये छात्र किन-किन लोगों से बात करता है इसके फोन में कौन से कौन से वाट्सएप ग्रुप हैं यूट्यूब पर क्या-क्या देखता है और गूगल पर क्या-क्या सर्च करता है इसके साथ-साथ जहां रहता है वहां क्या-क्या साहित्य है और कौन -कौन सी किताबे हैं इस तरह छात्र के बारे में पूरी जानकारी हांसिल की जा रही है।
हालांकि प्रकरण पर एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने सामान्य सा वक्तव्य जारी करते हुए कहा की मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है जैसे तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।