पात्र 350 लाभार्थियों का हुआ चयन, माह फरवरी में मिलेगा लाभ
गोंडा । स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के मुख्य हाल में एक दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका स्लोगन था “मेरा स्वास्थ्य , “मेरी जिम्मेदारी। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ धनंजय कोटास्थाने एवम जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया। औपचारिक शिष्टाचार के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय और सामाजिक उत्थान के लिए पात्र लोगों तक कार्यक्रमके द्वारा इसका लाभ पहुंचाए जाने की अपील की।उपस्थित चयनित 350 पात्र लाभार्थियों को संबोधित करते हुए वे बोलीं कि असहाय बच्चों के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह 4 हजार रूपए उनके पोषण एवं शिक्षा के लिए प्रदान किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे जागरूक बने और अपने आसपास के पात्र लोगों तक भी यह जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह योजना पहुंचे और लोगों को लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवम संबंधित जानकारियां पर जिला विधिक प्राधिकरण पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने विस्तार से प्रकाश डाला। एआरटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना के चयनित पात्र 350 लाभार्थियों माह फरवरी में लाभ प्राप्त होने लगेगा। ऐसा होने पर जनपद गोंडा इस योजना के तहत संपूर्ण प्रदेश में सर्वप्रथम चयनित लाभार्थियों को लाभ देने वाले जिले की सूची में दर्ज हो जायेगा।और यह जनपद गोंडा के लिए गर्व की बात होगी। कार्यक्रम के अंत में चयनित दो लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, सुप्रीटेंडेंट मेडिकल कालेज चिकित्सालय डॉक्टर एम डबल्यू खान, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एन एम तिवारी, एआरटी मैनेजर बिलाल अहमद, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, डॉक्टर दीपक कुमार, समाज कल्याण बाल विकास एवम महिला अधिकारी, सीएचसी एआरटी टीम विहान, आहान टीआई कर्मचारियों सहित चयनित 350 लाभार्थी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.