विद्या भारती विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न
गोंडा। मालवीय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में विद्या भारती विद्यालय गोंडा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलनसे हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलनसे हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन बहन हर्षिता एवं भूमि दुबे द्विवेदी ने किया। अतिथि परिचय एवं प्रस्तावना संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्र ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह ने कहा कि विद्या भारती आज संस्कार पूर्ण भारतीय संस्कृति,परम्पराओं और भारत केंद्रित शिक्षा के लिए हमारे विद्यालय संकल्पित है। इन विद्यालयों की एक लंबी श्रृंखला है भारत में लगभग 25000 विद्यालयों के माध्यम से राष्ट्र के नव निर्माण के लिए नौ निहालों को तैयार किया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिनय नृत्य शिशु वाटिका के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी। भाव नृत्य हे गिरी नंदिनी बालिका विद्या मंदिर की बहनों ने प्रस्तुत किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने एकांकी दीपदान नाटक का मंचन किया। बालिका विद्यालय की बहनों द्वारा थारू नृत्य हुआ। संस्कृत एकांकी देशभक्त चंद्रशेखर विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हुआ। विभिन्न कार्यक्रम की उपस्थित जनो ने सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सरदार हरजीत सिंह ने शिशु मंदिर शिक्षा पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि यदि आज भारतीय संस्कृति एवं संस्कार जीवित है तो वह शिशु मंदिर के नाते ही संभव है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनार्दन सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, वीरेश्वर चौधरी, डॉ वंदना सारस्वत, अश्वनी शुक्ला, आकाश जी, डॉ उषा अग्रवाल,उमाशंकर तिवारी, पुष्पा मिश्रा सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।