अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

विभागीय मिलीभगत से मनबढ़ कोटेदार डाल रहे गरीबों के राशन पर डाका

सरपरस्ती के चलते अपना पक्ष रखने की भी नहीं समझते जरुरत

60 से लेकर 80 प्रतिशत तक की कटौती करते हैं कोटेदार

गोण्डा। “तू डाल डाल मैं पात पात” की कहावत को कहीं यदि चरितार्थ होते देखना हो तो जिले के पी डी एस सिस्टम पर निगाह डालिये यहाँ आपको स्पष्ट दिख जायेगा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लाख कोशिशों के बाद भी कहीं न कहीं से व्यवस्था में छेद कर विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत और स्थानीय नेताओं की सरपरस्ती पाए दबंग और चरमभ्रस्ट कोटेदार किस तरह से गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं। सरपरस्ती और मिलीभगत से ये कोटेदार इतने मनबढ़ हो गए हैं की गंभीर आरोपों के बाद भी अपना पक्ष और सफाई देने की भी जरुरत नहीं समझते, इन्हे पूरा विश्वास है की इस भ्रस्ट खेल के हिस्सेदार नेता और अधिकारी न तो इनपर और न ही इनके कोटे पर कोई आंच आने देंगे।

चरम भ्रस्टाचार का ये प्रकरण जिले के झंझरी विकास खंड के ग्राम लक्मण पुर जाट का है मिल रही शिकायतों की सच्चाई परखने पिछले दिनों ज़ब समाचार वार्ता की टीम गाँव में पहुंची तो वहां मौजूद दर्जनों महिलाओं ने अपनी पीड़ा टीम से साझा करते हुए बताया की कोटेदार मंशाराम ने पिछले माह आधे से भी कम राशन दिया और उसके पिछले माह लगभग एक चौथाई राशन ही दिया। अर्थात जिन उपभोक्ताओं को 40 किलो राशन मिलना चाहिए उन्हें 16 किलो और मात्र 8 किलो राशन देकर चलता कर दिया।

हैरानी तो तब हुई ज़ब कोटेदार मंशाराम से इस विषय पर बात करने और उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो बार बार सम्पर्क करने के बाद भी जवाब देना तो दूर उल्टे दबंगई का ही प्रदर्शन किया गया जो इस बात का स्पष्ट संकेत देता है की उन्हें अपने उन नेताओं, विभागीय अधिकारीयों और कर्मचारियों पर पूरा भरोसा है जो इनके इस भ्रस्ट आचरण में भागीदार हैं की उनके रहते इन पर कोई आंच नहीं आने वाली।

अब देखना ये है की कैमरे पर बेबाकी से अपनी पीड़ा साझा करने वाली इन पीड़ित महिलाओं की शिकायत को शासन प्रशासन कितनी गंभीरता से लेता है और ऐसे भ्रस्ट कोटेदारों पर कठोर करवाई करता है, समाचार में संलग्न वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है की कोटेदार ने विगत माह जनवरी में निर्धारित कोटे का मात्र 40% राशन उपभोताओं को दिया जबकि दिसम्बर माह में तो 20% से भी कम राशन का वितरण किया।

हालांकि ज़ब इस विषय पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय से वार्ता की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा की जहाँ से भी किसी तरह की घटतोली की शिकायत आएगी उस पर जाँच कराकर कठोर करवाई की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: