गोण्डा। मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘‘ज्ञानोत्सव’’ के रूप में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने सर्वधर्म स्थल पर द्वीप प्रज्जवलित करके एवं पुष्प अर्पित करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्वप्रथम संगीत विभाग की छात्राओं ने डा0 मनीषा सक्सेना, श्रीमती किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में सभी आगन्तुकों के स्वागत एवं अभिनन्दन के लिये स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा को मोमेन्टो प्रदान करके उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने अभी तक की महाविद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये सत्र् 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम योगा वोकेशनल कोर्स की छात्राओं ने समता धनकानी के निर्देशन में जबरदस्त परफारमेन्स देते हुये योगा स्पेशल कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वोकेशनल कोर्स ब्यूटीशियन की छात्राओं ने डा0 हरप्रीत कौर एवं डा0 नीलम छाबड़ा के निर्देशन में पंजाबी भंागड़ा प्रस्तुत किया। वोकेशनल कोर्स कम्प्यूटर की छात्राओं द्वारा श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं मो0 तबरेज के निर्देशन में ‘‘छोटी सी आशा’’ नाटक प्रस्तुत किया। वोकेशनल कोर्स सिलाई कढ़ाई कीे छात्राओें द्वारा श्रीमती रंजना बन्धु, सुनीता मिश्रा, सुषमा सिंह एवं सविता मिश्रा के निर्देशन में रैम्प पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। संगीत विभाग की शिक्षिका डा0 मनीषा सक्सेना, किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं ने होली पर मनभावन लोकगीत प्रस्तुत किया। आर0 जे0 अदनान के निर्देशन में वोकेशनल कोर्स रेडियो जॉकी के छात्राओं ने एक नाटक प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने अपने उदबोधन में महाविद्यालय की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये नारी सशक्तिकरण के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। अतिविशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में यशी तिवारी को ज्ञानस्थली रत्न, आयुषी पाण्डेय को मिस ज्ञानस्थली, अल्फिया को बेस्ट फ्रेशर, पल्लवी शुक्ला को आदर्श छात्रा, सौम्या को ज्ञानस्थली कर्मयोगी, पलक श्रीवास्तव को कल्चरल प्रिंसेस, प्रिया तिवारी को कामर्स द बेस्ट, छाया पटवा को स्पोटर्स द बेस्ट तथा उन्नति को गर्वस्थली पुरस्कार से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में फरहीन, जया, राशी गुप्ता, अर्चना मिश्रा, सलीहा अन्जुम, उमरा मेराज, प्रतिष्ठा मिश्रा, वन्दना सरोज, अनमता, पारूल सिंह, अर्चना यादव, काजल यादव, अदीबा, अंजली शुक्ला, आद्या, आस्था, प्रीती पटवा, निशा मौर्या, निदा खान, सादिया, खुशबू श्रीवास्तव, खुशी अग्रवाल, साहिबा बानो, अस्मिता मिश्रा, अफीफा, राशी श्रीवास्तव, अंजली शुक्ला, प्राची सिंह एवं मणी तिवारी को अतिथि डा0 अलका पाण्डेय, डा0 आलोक श्रीवास्तव, कर्नल विकास श्रीवास्तव, एवं शालिनी सचान ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
एम0 ए0 स्पेशल पुरस्कार के लिये जया तिवारी, आयुषी श्रीवास्तव, सना अंसारी, ज्योति वर्मा एवं अंकिता तिवारी को विशिष्ट अतिथि डा0 नीलम तिवारी ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। स्पोटर्स स्पेशल प्राइज के लिये अनीषा शुक्ला, चंचल तिवारी, आफरीन खान, ममता पाण्डेय एवं लक्ष्मी तिवारी को विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीना तिवारी ने मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्ति छात्र परिषद की 20 छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कर्तव्य पालन हेतु विशिष्ट अतिथि डूडा परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर जी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी आगन्तुकों एवं महाविद्यालय के स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन यशी तिवारी, आयुषी पाण्डेय, उन्नति द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुन्जन शाह, डा0 त्रिलोचन सिंह, अजय पाठक, अश्वनी श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, डा0 डी0 कुमार, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, चन्द्रपाल, अतुल तिवारी, ड0 कुमकुम सिंह, नेहा जायसवाल, डा0 विमला, निधि मिश्रा, वन्दना मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, संध्या सिंन्हा, वर्तिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोनी, गंगेश्वर त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, किशन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.