आधा दर्जन पीड़ित आये सामने, वसूले गए धनराशि का उयलब्ध कराया पूरा ब्यौरा
रायपुर (छत्तीसगढ़)। यूँ तो कांग्रेस पर ठगी सहित कई बड़े घोटालों के दाग़ बहुत पहले से लगे हैं इन्ही घोटालों और ठगी में एक और मामला तब जुड़ गया ज़ब राजधानी के आधा दर्जन पीड़ित सामने आये जिन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं पर नौकरी दिलाने के नाम पर की गौ ठगी की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित में की।
रायपुर के ही सागर वर्मा, धनेश्वर साहू, राहुल साहू, मनीष वर्मा, हर्ष कुमार वर्मा, चम्मन निषाद ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई ठगी की शिकायत पुलिस से की। एस एस पी से की गई शिकायत में पीड़ितों ने बताया है की युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजीव साहू तथा अपने को महासचिव आई टी सेल युवा कांग्रेस बताने वाले सूरज ठाकुर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग तीन लाख रुपये की ठगी की है।
पीड़ितों ने बताया की उपरोक्त कांग्रेस नेताओं ने ठगी के बाद न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसा वापस कर रहे हैं, ज़ब भी इनसे पैसे की मांग की जाती है कोई न कोई बहाना बनाकर टाल मटोल करते रहते हैं। पीड़ितों ने नेताओं द्वारा ली गई एक एक राशि का पूरा ब्यौरा भी शिकायत में दर्शाया है जिसमें स्पष्ट है की कब कब कितनी कितनी किस माध्यम से इन नेताओं को दी गई है।
एस एस पी सहित जिलाधिकारी और थाना प्रभारी को भेजें शिकायत में पीड़ितों ने गुहार लगाई है की इन पर ऐसी कार्यवाही की जाये की भविष्य में किसी और बेरोजगार को ठगने का कोई और प्रयास न करने पाए। वहीं ज़ब मामले की जानकारी और आरोपियों का पक्ष जानने के लिए सूरज ठाकुर के मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया तो उनका दोनों नम्बर पर संपर्क नहीं हो पाया, हैरानी तो तब हुई जब दूसरे आरोपी राजीव साहू ने उल्टे पीड़ितों पर ही आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने खुद इनसे पैसे लिए थे जिसे वापस किया है अब हमारी छवि को धूमिल करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
फिलहाल आरोप गंभीर हैं और पुलिस को जल्द से जल्द जाँच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।