मेडिकल कालेज प्रशासन प्रधानाचार्य ने दी भावभीनी विदाई
गोंडा। जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज चिकित्सालय, के साथ साथ वर्तमान में महिला जिला चिकित्सालय में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत मोहम्मद इस्लाम रविवार 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो गए। वे 16 दिसंबर सन 86 में इलेक्ट्रीशियन के पद पर जिला चिकित्सालय में तैनात हुए थे।
23 दिसंबर से वे जिला चिकित्सालय से स्थानांतरित होकर जिला महिला चिकित्सालय भेजे गए थे, लेकिन उनके कार्यों और अनुभव को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रशासन ने भी उनसे अपनी सेवाए जारी रखी। वर्तमान में वे दोनो जगह का कार्य देख रहे थे।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज परिसर स्थित प्रधानाचार्य कार्यालय में एक व्यक्तिगत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने मोहम्मद इस्लाम को बुके देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने उनके कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग और समर्पित रहने वाला कर्मचारी बताया। उपस्थित कार्यालय कर्मचारियों से उनसे सीख लेकर कार्य करने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप पांडे ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया और कहा कि इतना समर्पित और ईमानदार व्यक्ति समाज में मिलना मुश्किल है। हम इनके अनुभव की सेवाएं मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लेते रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने, नोडल डॉक्टर कुलदीप पांडे, वरिष्ठ लिपिक मेडिकल कालेज बी बी सिंह, बिलाल अहमद, मैनेजर अनिल वर्मा, अमरेश तिवारी, फार्मासिस्ट सुधाकर पांडेय सहित कार्यालय के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.