गोण्डा। शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘ट्रान्सजेंडर- संघर्ष, सफलता व सम्मान का सफर’’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वक्ता ट्रान्सजेंडर वोमेन तथा प्रथम सरकारी अधिकारी अमृता सोनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया।
सर्वप्रथम योगा विभाग की छात्राओं ने शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करके सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि अमृता सोनी को मोमेन्टो देकर तथा समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिकाओं सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, डा0 तन्वी जायसवाल एवं नेहा जायसवाल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा0 नीलम छाबड़ा ने सेमिनार की आवश्यकता, उददेश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुये महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की उपलब्धियों को बताया। एम0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कल्यानी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि वक्ता अमृता सोनी के जीवन परिचय एवं उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।
डा0 नीलम छाबड़ा एवं समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने ट्रान्सजेंडरों के सामाजिक अधिकारों पर एक नाटक का मंचन किया। बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्रा यशी तिवारी एवं स्तुति पाण्डेय ने ट्रान्सजेंडरों पर एक मार्मिक कविता सुनाकर उनकी समाजिक स्थिति को प्रकट किया। सेमिनार में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को ट्रान्सजेंडरों की सामाजिक स्थितियों तथा उनके संधर्षों पर एक फिल्म दिखायी गयी। कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि वक्ता अमृता सोनी ने भारतीय समाज में ट्रान्सजेंडरों की स्थितियों, भूमिका एवं उनके अधिकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुये उन्हें सफलता के चरम पर पहुंचने के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में लालबहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा की समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर शशीबाला एवं डा0 योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने ट्रान्सजंेडर के संघर्षों, सफलताओं एवं उनके सामाजिक उत्थान पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी अतिथियों एवं उपस्थिति लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार का समापन ज्ञानस्थली गीत गाकर हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन उन्नति द्विवेदी एवं स्तुति पाण्डेय ने किया।
सेमिनार में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, कंचनलता पाण्डेय, डा0 डी कुमार, चन्द्रपाल, अतुल कुमार तिवारी, डा0 विमला, सुबेन्दु वर्मा, प्रियंका त्रिपाठी, अर्जुन चौबे, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, वन्दना मिश्रा, वर्तिका श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक आदि उपस्थित रहें।
You must be logged in to post a comment.