अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

स्थग्नादेश को जूते की नोक पर रख पुलिस करा रहीं कब्ज़ा, डी आई जी से लगी गुहार

Written by Vaarta Desk

हल्का सिपाही चन्द्र पाल व अभिषेक करते धन उगाही, थानाध्यक्ष मौन

गोण्डा। मामला थाना कटरा थाने का है जहां के निवासी संजीव कुमार जायसवाल पुत्र सुरेंद्र जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 3 कटरा बाजार ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक देवी पाटन मंडल परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र देते हुए विपक्षी अभय ,अजय ,हनुमंत ,श्याम बिहारी व मोतीलाल पर लगाया गंभीर आरोप और कहा कि पीडित के गाटे की भूमि संख्या 1173 व 1174 प्राथी के नाम के नाम दर्ज कागजात है जिस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय गोंडा द्वारा एक स्थायी स्थगन आदेश भी पारित किया जा चुका है जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि विपक्षी व पक्षकार दोनों वाद निस्तारण तक किसी प्रकार का निर्माण व आवागमन की कार्यवाही नहीं करेंगे लेकिन
थाना कटरा के थाना अध्यक्ष व चंद्रपाल गौड व अभिषेक गुप्ता हल्का सिपाही विपक्षी से मिली भगत व आर्थिक लोभ लेकर विपक्षियों को उक्त भूमि पर निर्माण करा देना चाहते हैं ।

अपने प्रार्थना पत्रत मे पीडित ने कहा कि थाना कटरा जाता हूँ तो उल्टे हमे तथा परिवार को ही पुलिस घंटो बैठा लेती और सारे परिवार को मुकदमे में फंसा कर जेल में ठूस देने का फरमान सुना देती जिससे परेशान पीडित संजय जायसवाल ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने स्थगन आदेश की भूमि पर निर्माण न होने का लगाई गुहार । देखना यह है की मन बढी कटरा थाने की पुलिस आर्थिक लोभ के आगे पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक क्या कारवाही करते___? क्या कई वर्षों से एक ही थाने पर जमे चन्द्र पाल का होगा तबादला ,पुलिस अधीक्षक से पीडित को मिल पायेगा न्याय ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: