गोण्डा। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में इतिहास विभाग द्वारा “ Back to the past ” विषय पर एक कार्यशाला इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मौसमी सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई. कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अमन चंद्रा इतिहास विभागाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के द्वारा माँ वीणा पाणिनी की प्रतिमा का माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके किया।
महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत एवं डॉ. रंजना बंधु ने इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मौसमी सिंह ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर स्वागत किया. सर्व प्रथम छात्रा पल्लवी शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना का गायन एवं संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया. इसी क्रम में इतिहास की छात्राओं के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन गाथा पर एक नाटक मंचन किया गया. एवं इतिहास की अन्य महान हस्तियों के जीवन गाथाओं के बारे में चर्चा की गई.
इसी क्रम में सेकंड सेमेस्टर के छात्राओं के द्वारा पोस्टर एवं इतिहास विषय के महत्वपूर्ण विन्दुओं पर भाषण प्रतियोगिता करवायी गयी. महाभारत शीर्षक पर रजनी सोनी ने नृत्य प्रस्तुत किया. पोस्टर एवं माडल प्रतियोगिता के जज के रूप में अतुल तिवारी कॉमर्स विभाग, सुवेंदु वर्मा शिक्षा शास्त्र विभाग ने निभाया. छात्राओं ने विभिन्न स्मारकों के मॉडल तैयार किये थे, जिनके ऊपर विशेष चर्चाएँ हुई.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा इतिहास विषय पर महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए विषय की मह्त्वों को बताया गया .
पोस्टर प्रतियोगिता में बी ए सेकंड सेमेस्टर की शिवानी पाण्डेय, प्रथम स्थान मिला जिन्होंने राजा राम मोहन राय पर पोस्टर बनाया था , राधा मिश्रा द्वितीय स्थान मिला जिन्होंने विक्रमादित्य पर पोस्टर बनाया था एवं मुस्कान मोदनवाल तृतीय पुरस्कार दिया गया जिन्होंने नक्कती रानी पर पोस्टर बनाया था. बी ए फोर्थ सेमेस्टर में वन्दना सरोज प्रथम पुरस्कार उदा देवी पासी के पोस्टर पर , अंजली सोनी को द्वितीय पुरस्कार महाँन व्यक्तित्व के पोस्टर परएवं दीक्षा श्रीवास्तवको तृतीय पुरस्कार पृथ्वी राज चौहान के पोस्टर पर दिया गया. बी ए सिक्स सेमेस्टर में कृतिका श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार वीर सावरकर के पोस्टर पर एवं सोनम श्रीवास्तव को द्वितीय महात्मा गाँधी के पोस्टर पर तथा निशा को तृतीय पुरस्कारभगत सिंह के पोस्टर पर प्रदान किया.
मॉडल प्रतियोगिया में केदारेश्वर मंदिर के लिए रिया, स्तुति ध्वनि कृतिका को प्रथम, रानी कर्णावती की कहानी के लिए प्रतिष्ठा मिश्रा, वन्दना सरोज, अंजली यादव को द्वितीय पुरस्कार एवं कुतुबमीनार के लिए गीता, अन्जू को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उप प्राचार्या एवं समाज शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा . नीलम छाबडा ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया एवं उनके कार्य की सराहना की. डा. मौसमी सिंह ने उपस्थित सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन उन्नति दिवेदी एवं प्रतिष्ठा मिश्रा ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबडा , श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा. रश्मि दिवेदी, डा. आशु त्रिपाठी, सुनीता पाण्डेय , कंचन लता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, डा. डी कुमार, अर्जुन चौबे, शुबेंदु वर्मा, अतुल तिवारी, नेहा जायसवाल, डा. कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, सुषमा सिंह, निधि मिश्रा, सविता मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, दिनेश मिश्रा, आदि शामिल रहे.
You must be logged in to post a comment.