गोण्डा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा के मनोविज्ञान विभाग की बी. ए. सिक्स सेमेस्टर एवं ऍम. ए सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं का एक शैक्षणिक भ्रमण गोंडा मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में कराया गया.
मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. सीमा श्रीवास्तव एवं शिक्षिका श्रीमती कंचनलता पाण्डेय एवं डा. विमला के नेतृत्व में लगभग 55 छात्राओं के ग्रुप ने मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की मनोचिकित्सक डा. आकांक्षा शंकर के साथ ओ. पी. डी. में जाकर मानसिक रोगियों से मिलकर बीमारियों के लक्षण के बारे में जाना तथा लक्षणों को देखकर बीमारियों के नाम बताये. डा. आकांक्षा शंकर ने छात्राओं से विभिन्न बीमारियों के लक्षण बताते हुए बीमारियों के बारे में पूछा जिनका छात्राओं ने बिलकुल सही जवाब दिया .
आज का मनोविज्ञान विभाग का यह शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए अति लाभकारी रहा. मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से अति प्रभावित होकर महाविद्यालय में मनोचिकित्सा पर एक सेमिनार करने का आग्रह किया है.
You must be logged in to post a comment.