अपराध राजनीति राजस्थान

फिर मुसीबत में आई कांग्रेस, पूर्व सी एम के ओ एस डी ने किये बड़े खुलासे

Written by Vaarta Desk

कांग्रेस के पैरों तले खिसकी ज़मीन, भाजपा सरकार को सबूत सौपेगा ओ एस डी 

जयपुर (राजस्थान)। अभी अपने आका या फिर कहिये पितामह सैम अंकल द्वारा फैलाये गए रायते को कांग्रेस समेत भी नहीं पाई थी की गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के ओ एस डी रहे व्यक्ति ने इतना बड़ा बम फोड़ दिया है जिसने शायद पूरी कांग्रेस के ही जमींदोज होने की सम्भावना बन गई हैं, खास बात तो ये है की ओ एस डी रहे इस व्यक्ति ने ये भी कहा है की उसके द्वारा किये जा रहे सभी खुलासों से सम्बंधित प्रमाणो को भी वह भाजपा सरकार को देने को तैयार है यदि वह चाहती है तो।

राजस्थान सहित पुरे देश की राजनीति में भूचाल लाने वाला ये खुलासा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओ एस डी रहे लोकेश शर्मा ने पिछले दिनों आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किये हैं, श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया की अपने मुख्यमंत्री रहते अशोक गहलोत ने सचिन पायलट सहित कई करीबी मंत्रियों के फोन टेप कराये, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विरुद्ध फर्जी आरोप लगाए, रीट पेपर लीक जानबूझ कर कराये गए, महिलाओं के नाम पर 7400 करोड़ का घोटाला किया गया, कोरोना काल में इंजेक्शन के नाम पर 1400 करोड़ का घोटाला किया गया।

श्री शर्मा ने बताया की सचिन पायलट सहित मंत्रियों के फोन टेपिंग में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ, डी जी पी, सी एम ओ के अधिकारी और गृह विभाग भी शामिल थे, सभी के फोन सर्विलांस पर रखें गए थे जिन्हे टेप किया गया।

मोदी सरकार में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की छवि को ख़राब करने के लिए अशोक गहलोत के कहने पर ही संजीवनी क्रेडिट सोसायटी का मुद्दा फर्जी तरीके से उठाया गया।

श्री शर्मा ने अंत में ये भी कहा की उनके द्वारा किये जा रहे खुलासे हवा हवाई नहीं है इनके पुरे प्रमाण मौजूद है जिन्हे यदि भाजपा सरकार कहती है तो वे उसे सौपने को तैयार हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: