आशाबहू समेत झोलाछाप पर दर्ज होगा मुकदमा
लालगंज (रायबरेली)। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका प्रमाण अक्सर सामने आता रहता है लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े गहरी होने के कारण सामने आने वाले मामले कुछ दिनों तक मिडिया की सुर्खियों में छाने के बाद चैन की नींद सो जाते हैं। ताज़ा मामला भी कुछ इसी तरह का हैं जिसमे पैसों की भूखी आशाबहू ने एक महिला के ऑपरेशन के लिए एक झोलाछाप से 80000 में सौदा तय कर आपरेशन करा दिया।
मामले मे खास बात तो ये है की भ्रष्टाचार का ये अनोखा मामला कोई आज या कल का नहीं बल्कि काफ़ी पुराना है, सामने आने के बाद और जाँच होने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे स्वयं जिले के सी एम ओ भी स्वीकार करते हैं।
आपको बता दें की लालगंज के कुर्मी सराय निवासी लक्मण रैदास की पुत्रवधु अलका को पेटदर्द की शिकायत थी, लक्मण के अनुसार परसिया खेड़ा की आशाबहू अलका को बहला फुसला कर किसी झोलाछाप के पास ले गई जिसने 80000 रुपये लेकर उसके पेट का ऑपरेशन कर दिया। मामले की शिकायत की गई थी जिसकी जाँच भी हुई थी लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
फिलहाल सी एम ओ वीरेंद्र सिंह ने प्रकरण की पूरी रिपोर्ट तलब की है और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।