मुकदमा दर्ज, विद्यालय पर भी होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री हुए सख्त
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से चौकानें वाली खबर आ रहीं है जिसमे एक दाढ़ीवाले सहित तीन लोगो पर आठ वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार की बात कही जा रहीं है, खास बात तो ये है की घटना एक विद्यालय के छात्रावास में घटी है।
प्रकरण राजधानी के ज्ञानगंगा छात्रावास का है जहाँ एक आठ वर्षीय छात्रा भी रह रहीं थी, आरोप है की छात्रा के साथ एक दाढ़ीवाले सहित तीन लोगो ने बारी बारी से दुराचार किया, आरोपियों में छात्रावास का वार्डन भी सम्मिलित है।
पुलिस में पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है वही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस को कड़े निर्देश जारी करते हुए जाँच के लिए विशेष जाँच दल का गठन कर दिया है।
पुलिस की माने तो घटना लगभग एक सप्ताह पुराना है, पीड़ित बच्ची की माँ ने तीन आरोपियों के घटना में शामिल होने की बात बताई है जिसमे छात्रावास का वार्डन, एक दाढ़ीवाला सहित एक अन्य है, सुचना के अनुसार 376 सहित पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है वीडियो फुटेज भी प्राप्त हो गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं, जाँच के परिणामो के आधार पर और भी धारायें बढ़ाई जा सकती हैं।