ससुर ने दामाद से भराई अपनी पत्नी की मांग, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
बांका (बिहार)। क्या कोई अपनी पत्नी की शादी किसी और शख्स से स्वयं करा सकता हैं और वो भी अपने ही दामाद से, कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन ये सच है, अपनी पत्नी और दामाद के बीच पनप रहे प्रेम सम्बन्ध की भनक लगने पर बिना किसी शोर शराबे या लड़ाई झगडे के इस शख्स ने भरी पंचायत में दामाद का हाथ पकड़ कर पत्नी की मांग भराई और पत्नी को दामाद के हवाले कर दिया।
जी हाँ अपने आप में हैरान करने वाला ये दृश्य बिहार के बांका जिले का है जिससे सम्बंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमे स्पष्ट देखा जा सकता है की लोगो की भीड़ लगी है भीड़ ने तीन लोगो को घेर रखा है जिसमे एक महिला और दो पुरुष हैं, एक पुरुष पहले से मांग में सिंदूर भरे हुई महिला के मांग पुनः भरने की बात दूसरे पुरुष से कहता है, दूसरा पुरुष जैसे इसी मौक़े के तलाश में था, अनुमति मिलते ही दूसरा पुरुष महिला की मांग में सिंदूर भर देता हैं।