14 दिन में देना होगा जवाब
गोण्डा। अधिवक्ता की वेशभूषा में सांसद की चरणवंदना करने पर जिले के एक अधिवक्ता पर एसोसिएशन की गाज गिर गई है, अधिवक्ता को निलंबित करते हुए उन्हें 14 दिनों में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है, संतोषपूर्ण उत्तर न मिलने पर एसोसिएशन उनपर और भी कड़ी कार्यवाही कर सकता है, आरोपी अधिवक्ता ने पिछले वर्ष ही एसोसिएशन की सदस्यता ली है।
चेहरे पर काला चश्मा लगाए अधिवक्ता की वेशभूषा में सांसद कैंसरगंज बृजभूषण सिंह के घुटनों को पकड़े ज़मीन पर बैठे अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ल की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई, अधिवक्ता वर्ग में हड़कंप मच गया, सुचना अधिवक्ता संघ तक पहुंची तो तस्वीर देख सभी को सांप सूंघ गया, एसोसिएशन ने इसे नियमावली का घोर उल्लंघन बताते हुए अधिवक्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इतना ही नहीं एसोसिएशन ने अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ल को नोटिस भेजकर 14 दिनों में उत्तर भी माँगा है, बताया जा रहा है की यदि एसोसिएशन उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं होता है तो उनपर और भी कड़ी कार्यबाही हो सकती है। ज्ञात हो की अधिवक्ता विनय पूर्व में शिक्षक थे और पिछले वर्ष से ही उन्होंने वकालत शुरू की हैं।
वहीं इस शर्मनाक तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल होते ही कुछ जातिवादी लोगो ने प्रकरण को ब्राह्मण ठाकुर का रंग देना भी शुरू कर दिया और इसे ब्राह्मणों का अपमान बताया। हालांकि इतना अवश्य है की किसी क्षत्रिय द्वारा किसी भी ब्राह्मण को अपने स्थान से नीचे बिठाना और अपने कमर से नीचे के हिस्से को छूने देना कहीं से भी उचित नहीं माना जायेगा और ऐसी स्थिति न आने पाए इसका ध्यान रखना भी क्षत्रिय की जिम्मेदारी है, और वायरल हो रहे फोटो की माने तो कैंसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह इस परंपरा को निभाने में असफल दिखाई दें रहे हैं।