अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

6 करोड़ का पैकेज, महल जैसा घर, लेकिन फिर भी नहीं मिल रहा उम्मीदवार

Written by Vaarta Desk

एक अदद डाक्टर को तरस रहा ये शहर 

ऑस्ट्रेलिया। जहाँ एक तरफ भारत जैसे देश में मामूली नौकरी के लिए लाखों लोग लाइन में लग जाते हैं लेकिन फिर भी उनमे से अधिकतर को निराशा ही हाथ लगती है वही ऑस्ट्रेलिया का एक शहर ऐसा भी है जहाँ भारी भरकम पैकेज, रहने के लिए महल जैसा घर देने के ऑफर के बाद भी एक अदद डाक्टर उन्हें नहीं मिल रहा।

जी हाँ ये बेहद ही हैरान करने वाला वाक्या ऑस्ट्रेलिया के कैराडिंग से सामने आया है, मुख्यतः खेती पर निर्भर इसलिए शहर में कंन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद गए डाक्टर के स्थान को भरने के लिए दिए गए सामान्य आमंत्रण पर डाक्टर के उपलब्ध न होने के बाद प्रशासन ने सुविधाओं और पैकेज को बढ़ाकर कर वेतन 06 करोड़ रुपये वार्षिक और रहने के लिए महल जैसा घर उपलब्ध कराने तक की बात कह दी लेकिन हैरानी की बात तो ये है की इतने के बाद भी किसी ने नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं किया।

मीडिया की खबरों की माने तो इसका सबसे बड़ा कारण कैराडिंग का शहर से लगभग 150 किलोमीटर दूर होना बताया जा रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: