राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

क्या लोकतंत्र में आंदोलन करने की आजादी आम जनता को परेशान करने की इजाजत देती है?

Written by Vaarta Desk

पहले 10 फरवरी से शंभू बार्डर और फिर शंभू स्टेशन पर किसानों के कुछ संघटनों द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शन के चलते सड़क से आने वाली बसों और ट्रेनों के लेट होने, स्थगित होने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण एक और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली से पंजाब की तरफ आने वाले रेल ट्रैक के जरिए ट्रेनों का आवागमन बंद होने के कारण रेलवे द्वारा दूसरे रूटों के जरिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसकी वजह से सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इससे जहां एक और रेलवे को भी भारी नुकसान हो रहा है, वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है और यात्री भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

इस सब पर न्यायालय, प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार क्यों नहीं इसका समाधान निकाल रहे हैं। जिससे आम जनता, व्यापारियों, रेलवे को हो रही असुविधा और नुकसान से राहत मिले।

अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: